बोकारो के तेलमच्चो क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब धनबाद जिले के पांच बच्चे दामोदर नदी में नहाने गए और गहरे पानी में फंस गए। यह हादसा धनबाद-बोकारो सीमा पर स्थित तेलमच्चो पुल के पास हुआ है।समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि स्थानीय लोगों की तत्परता और गोताखोरों की त्वरित कार्रवाई से तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।