बिसवां: बरईखेडा प्राथमिक विद्यालय में बारिश का पानी भरने से शिक्षक और छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में हो रही परेशानी
Biswan, Sitapur | Sep 15, 2025 प्राथमिक विद्यालय बरईखेडा में बारिश का पानी भर गया। स्कूल में पानी भरे होने से विद्यालय आने वाले बच्चों व शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के सामने से की पक्की सड़क के किनारे की सारी मिट्टी तेज बारिश में कट कर बह गई है। जिससे विद्यालय के सामने तालाब जैसा बन गया। ग्रामीणों ने मिट्टी पटाई और जल निकासी की मांग की है।