सूरतगढ़: वार्ड-22 में सूने मकान से 22 तोला सोने-चांदी के आभूषण चोरी का मामला, सिटी पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया
सूरतगढ़ के वार्ड-22 में करीब एक माह पहले सूने मकान में लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात की चोरी हो गई थी। इसे लेकर मकान मालिक ने सिटी थाना में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस से रविवार शाम मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी भीम उर्फ भीमला मेघवाल हनुमानगढ़ टाउन का निवासी है।