नूह: गांव उटावड़ में हरियाणा पुलिस के जवान ने 3 बच्चों को कुचला, 2 की मौत, नूंह के समाजसेवी हिदायत ने दी प्रतिक्रिया
नूंह जिला के वरिष्ठ समाजसेवी कमांडो हिदायत खान ने बताया कि हरियाणा पुलिस जवान ने नशे की हालत में ड्राइविंग करते हुए उटावड़ गांव में एक ही मां बाप के तीन बेटों को स्कूल से लौटते समय टक्कर मारी जिसमें 02 की मौत हो गई। तीसरा बच्चा सीरियस रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।