सिहोरा: धरमपुरा में पशु चिकित्सा शिविर संपन्न, 350 से अधिक पशुओं का हुआ उपचार, बीमारी पर काबू पाने की कवायद
सिहोरा तहसील के तहत ग्राम धरमपुरा मे पशु उपचार शिविर में पशुपालकों को शिविर स्थल से तीन सौ पशुओं का उपचार कर दवा वितरण एवं पशु चिकित्सकों की चार टीम द्वारा घर घर घर संपर्क करते हुए छियालिस पशुओं का उपचार पशु पालकों के घर पर ही किया गया।