हुज़ूर: रीवा पुलिस अलर्ट मोड में: मैहर में आगजनी के बाद पटाखा दुकानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र मॉडल स्कूल में पटाखों की दुकान लग गई है और दीपावली को लेकर काफी भीड़ पटाखे दुकान में देखी जा रही है। वहीं मैहर में आगजनी की घटना पटाखे दुकान में सामने आई है। जिसको लेकर रीवा में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है और विश्वविद्यालय पुलिस एसडीएम ने पटाखे दुकानों का निरीक्षण किया है और आगजनी की घटना ना घटित हो जिसके लिए पूरी व्यवस्था |