शिवपुरी नगर: झिरिया मंदिर में तेल मील कर्मचारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया
शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलागंज स्थित झिरिया मंदिर पर सोमवार को एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मुकेश ओझा निवासी नोहरी कला के रूप में हुई है। मुकेश ओझा कई वर्षों से इंडस्ट्रियल एरिया में महेश मित्तल के तेल मील पर कार्यरत था। सोमवार को संचालक ने उसे झिरिया मंदिर पर भेजा था।