गुना नगर: गुना में क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगी, युवक के खाते से ₹1.80 लाख कटे, मामला दर्ज
गुना कोतवाली थाना के बलवंत नगर निवासी राम प्रताप सिंह सिकरवार से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का लालच देकर 1 लाख 80 हजार 500 की साइबर ठगी हो गई। 10 जनवरी को थाना में दर्ज मामले में राम प्रताप ने कहा, व्हाट्सएप पर एसबीआई नाम से कॉल आया, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का लालच देकर जैसा कहा वैसा किया तो दो बार में रुपए कट गए। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।