सहावर: सहावर की प्रेम कहानी में मृतक जिया के पिता ने अहमद और नसरीन पर हत्या का लगाया आरोप
जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र सहावर कस्बे में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत कर दिया गया,जिसमे अतूफ़ा के प्रेमी जिया की बेरहमी से हत्या कर दी गयी, पूरे मामले को लेकर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर चार आरोपियो को जेल भेज दिया ,वहीं अब म्रतक जिया के पिता का कहना है कि इस हत्या में अहमद नाम का लड़का और नसरीन नाम की महिला भी शामिल है।