बड़हलगंज क्षेत्र के नेवादा गांव में महिला और उसकी पुत्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेवादा गांव निवासी तारा देवी पत्नी लालजी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 दिसंबर को गांव की ही रहने वाली फूलमती घर के सामने लकड़ी का बोझ रखकर रास्ता बंद कर रही थी।