गैरसैण: गैरसैंण विकासखंड के कुलढुंगी में प्रसूता व नवजात शिशु की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
सोमवार दो बजे मिली जानकारी के अनुसार तहसील गैरसैंण के अन्तर्गत ग्राम कुलढुगी चमोली की प्रसूता सुशीला देवी उम्र 26 वर्ष पत्नी अंकित सिंह एवं उनके नवजात शिशु की मृत्यु 30 अगस्त की रात्रि को हो गयी थी। जिला मजिस्ट्रेट चमोली संदीप तिवारी के आदेशों के अनुपालन में इस दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जंच उप जिला मजिस्ट्रेट गैरसैण द्वारा की जा रही है।