करेरा: आईलव तिराहा एनएच-27 शिवपुरी झांसी हाइवे पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से भिड़ंत
करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईलव तिराहे एनएच 27 शिवपुरी झांसी हाइवे पर शनिवार शाम 5:30 बजे के लगभग दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया वहां उपस्थित राहगीर व घायल के साथी ने एम्बुलेंस को लगाकर बुलाया उसके बाद घायल को अस्पताल भेजा गया एक मोटरसाइकिल दतिया की बताई गई व दूसरी ग्राम करही थाना करैरा की बताई गई है