गोहद: गोहद चोराहा: छीमका में लापता 10 वर्षीय बालक का कुएं में मिला शव, पुलिस ने मर्ग कायम किया
Gohad, Bhind | Sep 15, 2025 गोहद चोराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत छीमका में संतोष पुत्र निरोत्तम जाटव उम्र 10 वर्ष रविवार को लगभग 1 बजे गुम हो गया था।फरियादी की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। सोमवार को लगभग 12 बजे गुम हुए बालक संतोष का शव कुएं में मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर सोमवार को लगभग 2 बजे पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।