कुक्षी: फोटोशॉप से आधार कार्ड में टेम्परिंग कर मुसलमान को हिन्दू बनाने वाले आरोपी को कुक्षी पुलिस ने भेजा जेल, जांच जारी
Kukshi, Dhar | Sep 20, 2025 पुलिस थाना कुक्षी से शनिवार को सुबह 11 बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया पिछले 12 साल से कुक्षी में श्यामलाल बन कर रह रहें हुजुर खां मामले में कुक्षी पुलिस ने श्यामलाल पिता देवाराम उर्फ हजूर खाँ पिता ईलमदीन खाँ उम्र 31 साल निवासी चाडी पुलिस थाना भोजासर जिला फलौदी राजस्थान हाल मुकाम सुतार मोहल्ला कुक्षी को गिरफतार किया था ।