बैहर विकासखंड में मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के अंतर्गत खाद्यान्न परिवहन में अनियमितता पाए जाने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जन संपर्क कार्यालय से सोमवार लगभग शाम 3 57 बजे मिली जानकारी के अनुसार निर्धारित सेक्टर बिठली के ग्रामों में नियमित रूप से राशन न पहुँचाने और झूठा शपथ-पत्र देने के आरोप में ग्राम लपटी-गढ़ी निवासी परिवहनकर्ता दीपक कुशरे के ख