अजीमाबाद थाने की पलिस की ओर से शूक्रवार को की गयी कार्रवाई।पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी आरोपित राहुल यादव के घर पर चला कानून का हथौड़ा।शादी से मना करने पर का किया था फोटो वायरल।पूलिस उखाड़ ले गई खिडकी-दरवाजे।भोजपूर के पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी एक यूवक की ओर से शादी करने से इनकार करने पर एक लडकी का अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दिया गया।