रायसेन: सांचेत के कालभैरव धाम में कल मनेगी अष्टमी, शहनाज अख्तर देंगी भजन संध्या में प्रस्तुति, प्रेस वार्ता आयोजित
Raisen, Raisen | Nov 11, 2025 रायसेन के सांचेत स्थित सिद्ध पीठ श्री कालभैरव धाम में कल (बुधवार) काल भैरव अष्टमी (प्राकट्योत्सव) मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर भजन संध्या में प्रस्तुति देंगी। मंदिर के गुरुजी सुनील सराठे 'नाना' ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।