नगर के वार्ड क्रमांक 11 के गांधी मोहल्ले में चोरी की वारदात बढती जा रही थी। चार घरों में चोरी की गई थी। बुधुवार को गांधी मोहल्ले में पीयूष बत्रा के घर चोरी का प्रयास करता एक युवक सीसी टीवी फुटेज वायरल हुआ था। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध युवक राउंड अप किया था। इस युवक को चोरी के आरोप में रविवार को चार बजे न्यायालय में पेश किया गया।