तुरकौलिया: वृतिया में मंगलवार को छापेमारी करने गई तुरकौलिया पुलिस टीम पर तस्करों का हमला, एक इंस्पेक्टर घायल
वृतिया में मंगलवार शाम 5 बजे छापेमारी करने गई पुलिज़ टीम पर तस्करो का हमला,एक इंस्पेक्टर घायल। सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार ने बताया कि एएलटीएफ के इंस्पेक्टर मनोज कुमार घायल हुए है। सूचना पर बंजरिया,नगर,सुगौली पुलिस के साथ जिले से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भेजा गया। जहां से कई लोगो को हिरासत में लिया गया है। वही शराब भी बरामद हुई है,पुलिस अभी कैम्प कर रही है।