ढीमरखेड़ा: सिलौंड़ी इंदिरा आवास कॉलोनी में जर्जर सड़क बनी मुसीबत, रास्ते में फंसी एम्बुलेंस
सिलौंड़ी की इंदिरा आवास कॉलोनी में सड़क की बदहाल स्थिति ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गई है कॉलोनी के अंदरूनी रास्ते गड्ढों से पटे हुए हैं बरसात के दिनों में इनमें पानी भर जाने एवं कीचड़ मच जाने से स्थिति और विकराल हो जाती है रविवार को इस लापरवाही का बड़ा नजारा तब देखने को मिला जब एक एम्बुलेंस वाहन कॉलोनी के बीचों-बीच रास्ते में धंसकर फंस गई।