पत्थलगांव: बागबहार थाना क्षेत्र के रेडे में चार बार आत्महत्या की कोशिश करने वाला पवियानुस, आखिर 5वीं बार आत्महत्या में हुआ सफल
रेड़े गांव निवासी पवियानुस पिता धरम साय टोप्पो (उम्र- 45 वर्ष) ने आखिरकार जहर खाकर आत्महत्या कर ली। चौंकाने वाली बात यह है कि पवियानुस ने पिछले तीन वर्षों में चार बार आत्महत्या का प्रयास किया था. दो बार फांसी लगाने की कोशिश की और दो बार जहर पीने का प्रयास। हर बार परिजनों की सूझबूझ और समय पर इलाज से उसकी जान बच जाती थी, पर इस बार किस्मत ने साथ नहीं दिया।