बदनावर - युवराज महा आर्यमन सिंह सिंधिया के करीबी युवा नेता खेमेन्द्र सिंह राणावत बुलगारी ने दिल्ली पहुंच कर के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीन नबीन व केंद्रीय मंत्री महंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट किया।इस अवसर पर संगठन व विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। राणावत दिवंगत देवेन्द्र सिंह राणावत के पुत्र है।ओर लम्बे समय से भाजपा में सक्रिय