बाप: फलोदी जिले की पुलिस की कार्रवाई में बिना नंबर प्लेट के 32 वाहनों को किया गया जब्त
Bap, Jodhpur | Oct 5, 2025 फलोदी जिले के पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट के 32 वाहन किये गये जब्त। बम्पर लगाकर वाहन चलाने वाले 31 चालको के विरूद्ध कार्यवाही। पटाखे बजाने वाले 02 बुलट चालको के विरूद्ध कार्यवाही। होटल, ढाबों की सघन चैकिंग की गई ।