रसूलाबाद: फत्तेपुर गांव में जर्जर हालत में पहुंचा प्राथमिक विद्यालय, नीलामी में ₹26,500 में हुआ बिकना
शासन की लाखों रुपये की लागत से बना प्राथमिक विद्यालय भवन उपेक्षा और रखरखाव की कमी के चलते खस्ताहाल हो गया। दर असल आपको बता दें कि रसूलाबाद खंड की फत्तेपुर गांव स्थित इस विद्यालय भवन के दो कमरे,बरामदा और प्रधानाध्यापक कक्ष जर्जर होकर उपयोग लायक नहीं बचे। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि इन दो कमरों,बरामदा और प्रधानाध्यापक कक्ष नीलामी के लिए चढ़ा दिया गया।