फिरोज़ाबाद: UP पुलिस के सिंघम कहे जाने वाले PPS अधिकारी अनुज चौधरी ने फ़िरोजाबाद ASP ग्रामीण पद की कमान संभाल ली
अपराधियों पर ताबड़ तोड़ कार्यवाही से PPS अधिकारी अनुज चौधरी से संभल चर्चा आये थे। संभल में मिले प्रमोशन के बाद नई पोस्टिंग फ़िरोज़ाबाद ASP ग्रामीण पर हुई थी। PPS अधिकारी अनुज चौधरी ने नवरात्रि के पहले दिन विधिवत रूप से कमान सभाल ली है। इस दौरान बात करते हुये कहां की क़ानून व्यवस्था विगाड़ने वालो पर सख्त कार्यवाही होगी ऒर पीड़ित को न्याय दिलाना प्राथमिकता होंगी।