सिकंदरा: हवासपुर-रामगढ़ी के बीच निजी नलकूप से अज्ञात चोरों ने जीन और पाइप की चोरी की, पुलिस जांच में जुटी
हवासपुर और रामगढ़ी गांव के बीच खेतों में लगे एक निजी नलकूप से अज्ञात चोरों ने दरवाजे की कुंडी काटकर भीतर रखे जीन और बाहर रखे पाइप चोरी कर लिए। गुरुवार को हवासपुर गांव की कुछ महिलाएं बकरियां चराने गई थीं, तभी उनकी नजर नलकूप कक्ष के टूटे दरवाजे पर पड़ी। महिलाओं ने इसकी जानकारी नलकूप मालिक गजेंद्र पाल को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच ने पड़ताल शुरू की है।