शंकर नगर ग्राम पंचायत में फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति करवाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसी प्रकरण को लेकर जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) उदय कुमार नाग ने ग्राम पंचायत सचिव निरंजन सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की शुरुआत करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।