नरसिंहगढ़: मंडी में प्याज के भाव सुनकर किसानों की आंखों में आए आंसू, नरसिंहगढ़ में बोले- लागत भी नहीं निकली
नरसिंहगढ़ कृषि उपज मंडी में किसानों की लहसुन और प्याज के दाम की लागत की नहीं मिल रही।प्यार 2 से 4 रु किलो बिक रहे।भाव सुनकर किसानों की आंखों में आंसू आ गए।किसान राजेश,मोहन ने बुधवार शाम 6 बजे बताया कि खेती घाटे का सौदा बन रही हे लागत भी नहीं निकल पा रहा।सरकार आय दोगुनी करने की बात कह रही हे ।