पोहरी: भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने पोहरी विधानसभा के आदिवासी गांवों में मिठाई-पटाखे भेंट कर दिवाली मनाई
Pohri, Shivpuri | Oct 20, 2025 पोहरी विधानसभा क्षेत्र में दीपावली का त्योहार बड़े ही धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने सोमवार शाम 4 बजे विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गाव ऐसवाया,बिलकुची,अमरकुई में पहुँच आदिवासी परिवारों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया। जहा उन्होंने सभी परिवारों को माँ भगवती की तस्वीर,मिठाई व पटाखे भेंट किये।