विधायक पवन काजल ने सोमवार दोपहर 2 बजे गगल पंचायतघर में महिला मंडल भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी गारंटियां कहां गईं, जिनसे जनता को झांसा देकर सत्ता हासिल की गई थी। काजल ने कहा कि भाजपा सरकार आने पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। कार्यक्रम में पंचायत प्रधान रेनू पठानिया, आदि मौजूद रही।