मोरंग: केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने रिब्बा, फुलायच मेले में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
Morang, Kinnaur | Sep 17, 2025 रिब्बा गाँव में ज़िला स्तरीय फुलायच मेले का आगाज़ हुआ है।ऐसे में केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी बुधवार दोपहर 2 बजे के आसपास रिब्बा गाँव के कंडे पहुँचे जहाँ फुलायच मेले में उन्होंने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की है।इस दौरान उन्होंने रिब्बा गाँव के स्थानीय ग्रामीणों को मेले की शुभकामनायें देते हुए इस तरह के मेले व संस्कृति को संजोये रखने का आग्रह किया है।