डुमरांव: मनोज तिवारी पर हमले के आरोप को निवर्तमान विधायक ने बताया झूठा, कहा- भाजपा ने उकसाया
Dumraon, Buxar | Nov 2, 2025 डुमरांव के अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान के समीप शनिवार की शाम मनोज तिवारी के काफिले पर हमले की कोशिश के आरोप पर विपक्षी खेमे ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। डुमरांव के निवर्तमान विधायक सह महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ अजीत कुमार सिंह ने रविवार की सुबह 10 बजे इसपर अपनी सफाई देते हुए कहा कि मनोज तिवारी का यह आरोप बेबुनियाद है, झूठा है।