चारामा: चारामा पुलिस ने ₹60,750 की चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, नगद व मोबाइल बरामद
Charama, Kanker | Sep 28, 2025 रचारामा पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगद रकम, मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त की है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुक्खू दास कुलदीप ने थाना चारामा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 18 सितंबर 2025 को आंध्रप्रदेश से चारामा सामान लेकर आए ट्रक का किराया ₹57,750 और नगद 3000 चोरी कर लिया।