ग्वालियर गिर्द: सवारी वाहन में युवकों का स्टंट, पुलिस को 9 नंबर के टेंपो की तलाश, वीडियो वायरल
शहर में दो पहिया और ऑटो के स्टंट के बाद अब सवारी टेंपो में स्टंट देखने को मिला है। सोमवार रात को टेंपो में स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने अब 9 नंबर के इस टेंपो की तलाश शुरू कर दी है। खास बात यह है कि विवेकानंद चौराहे के पास इस टेंपो के पीछे करियर पर दो युवक लटके हुए हैं वहीं एक युवक सवारी बैठने वाले गेट पर बैठा हुआ है।