माधौगंज के गुलाब नगर मजरा डकौली गांव के कूड़ा घर के पास कल से लापता लड़की का शव मिलने के संबंध में एसपी अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार दोपहर तीन बजे जानकारी देते हुए बताया कि माधौगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई थी कि एक लड़की की डेड बॉडी जो ग्राम गुलाब नगर डकौली मजरा है उसके ग्राम सचिवालय के आगे कचरा घर के पास में झाड़ियां में पड़ी हुई है