करेली: तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने बरमान, काशीखेरी और करेली में शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की
आज शुक्रवार को 4:00बरमान में श्री प्रदीप राय जी के पूज्यनीय पिताजी के निधन उपरांत उनके निज निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त काशीखेरी में श्री छिदामीलाल पटेल जी के सुपुत्र स्व श्री रामकुमार पटेल जी की गंगाजली पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की करेली में स्व श्री विपिन कुमार जैन जी ( सगोरिया) वालो के निधन उपरांत आयोजित श्रद्धां