रफीगंज: रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में किसानों ने आयोजित किया तिरंगा की शान पटना कार्यक्रम
पटना के खान सर के द्वारा एक मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल पटना के अशोक राजपथ पर खोले जाने पर रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में उत्तर कोयल नहर के अधूरे कार्य को पूरा करवाने की मांग को लेकर धरना दे रहे धरनार्थियों ने बुधवार की संध्या5 बजे तिरंगा की शान पटना के खान कार्यक्रम का आयोजन किया। उपस्थित लोगों ने बताया कि खान सर ने पूरी जिंदगी की कमाई भलाई में लगा दी।