पुष्पराजगढ़: अमरकंटक में मालवा अंचल के श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य कुल देवता और अस्त्र शस्त्रों की पूजा की
शनिवार 1 बजे पावन पवित्र नगरी अमरकंटक के रामघाट तट में मालवा अंचल से आए भक्त श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य कुल देवता का पूरे विधि विधान से परंपरागत ढंग से भक्ति भाव के साथ स्नान कर पूजन अर्चन आरती किया। सुबह से ही यह सभी श्रद्धालु यहां पहुंचे और स्नान करने के बाद अपने अस्त्र-शस्त्र की पूजा भी की गई।