डोभी: घठेरिया में डायरिया का प्रकोप, दर्जनो लोग बीमार, सीएचसी डोभी एवं निजी अस्पताल में इलाज जारी
Dobhi, Gaya | Nov 2, 2025 डोभी प्रखंड के घठेरिया में डायरिया के प्रकोप से दर्जनों लोग आक्रांत हैं। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है।परंतु स्थिति नियंत्रण में नहीं रहने का सीएचसी डोभी में इलाज को लेकर पीड़ित के स्वजन कराया गया। परंतु सीएचसी में संतोषजनक इलाज नहीं होने के कारण पीड़ित के स्वजन निजी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करने को लेकर मजबूर हैं। मुख्य जानकारी ग्रामीणों