ऊंचाहार: अरखा बंधवा निवासी दिव्यांग के साथ धोखाधड़ी के मामले में पिता-पुत्र पर दर्ज हुआ मुकदमा
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा बंधवा निवासी दिव्यांग शत्रुघ्न के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक व उसके पिता पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।आरोप है कि केंद्र संचालक सावन पाल ने उसके बैंक खाते से अपने निजी खाते में धोखे से रुपये ट्रांसफर किये थे, पिता के साथ धमकी भी दी थी।