थानेसर: अनाज मंडी पीपली के पास नशीला पदार्थ रखने का एक आरोपी गिरफ्तार, 14 किलो 240 ग्राम चूरापोस्त बरामद
एंटी नारकोटिक्स सैल कुरुक्षेत्र की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अनाज मंडी पीपली के पास से ट्रक सहित सुखविन्द्र सिंह उर्फ़ सुखा वासी रूडकी हीरा जिला रूपनगर पंजाब को काबू क़िया। उसके कब्ज़ा से 14 किलो 240 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया।