द्वारका: द्वारका में 'नो गन, नो गैंग': स्पेशल स्टाफ ने एक व्यक्ति को पकड़ा
द्वारका स्पेशल स्टाफ ने नो गन, नो गैंग अभियान में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान दीपक उर्फ प्रदीप के रूप में हुई है। इसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। यह सुल्तान गार्डन इलाके का रहने वाला है। पहले से 26 मामलों में शामिल रहा है।