कर्वी: कर्वी के कंठीपुर में डॉ. बीआर अंबेडकर महापरिनिर्वाण व संत गाडगे जी स्मृति दिवस पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
कंठीपुर मे आज रविवार की दोपहर 12 बजे आभास महासंघ यूनिट के जि०अ० दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व मे अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता मे 80 बच्चों ने प्रतिभा किया है। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र दिया गया है, और सांत्वना पुरस्कार मे बच्चों को मेडल प्रमाण पत्र पी देकर सम्मानित किया गया है।