सैफई: सैफई पीएनबी एफटीसी का निदेशक कैंटीन संचालक का भुगतान नहीं कर रहा, थाना सैफई पुलिस को की गई शिकायत
Saifai, Etawah | Oct 18, 2025 सैफई पीएनबी एफटीसी का निदेशक नही कर रहा कैंटीन संचालक का भुगतान, थाना सैफई पुलिस को शिकायत आपको बताते चले आज दिन शनिवार सुबह समय करीब 10 बजे सैफई क्षेत्र के ग्राम नगला सुभान निवासी अनिल कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई के निदेशक पर कैंटीन का भुगतान न करने और पैसे मांगने पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाना सैफई पुलिस को शिकायत की है।