बैकुंठपुर: पटना के गायत्री चौक में एक्सीडेंट के बाद इलाज करवाने से मुकरने पर घायल के परिजनों ने दर्ज कराया मामला
ग्राम कर्जी पांडवपारा की रहने वाली सुनीता पनिका ने मामला दर्ज कराया है जिसके अनुसार उनका बेटा रवि देवांगन अपने दोस्त विंध्य लाल के साथ काम करने कटोरा गया था वापस आते समय पटना गायत्री चौक के पास मोटरसाइकिल चालक हरिओम ने पीछे से लापरवाही पूर्वक जोरदार ठोकर मार दी जिससे उनके लड़के रवि देवांगन और उसके दोस्त का एक्सीडेंट हो गया