गोरमी: नगर परिषद से अधिकारी नदारद, फरियाद सुनेगा कौन?
Gormi, Bhind | Nov 26, 2025 मामला भिंड जिले की गोरमी नगर परिषद का है, जहां पर कभी भी समय पर अधिकारी उपस्थित नहीं होते, जो अधिकारी आते भी हैं उनमें से लगभग आधे से अधिक अधिकारी अनुपस्थित ही पाए जाते हैं, इस कारण यहां आने वाले लोगों को कड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, कर्मचारी ना होने के कारण, लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पता, आज दोपहर 1 बजे तक भी यही स्थिति बनी रही