कैराना: कैराना पुलिस ने खुरगान मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया, पिस्टल, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद
शनिवार की शाम लगभग छह बजे पुलिस ने बताया कि कैराना कोतवाली क्षेत्र के खुरगान मार्ग पर टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया, तो चालक मौके से फरार होने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई।