कांके: झारखंड हाईकोर्ट को सरकार ने बताया, निकाय और निगम चुनाव की तैयारियां पूरी, निर्वाचन आयोग ने 8 सप्ताह का समय मांगा
Kanke, Ranchi | Nov 24, 2025 झारखंड हाईकोर्ट को सरकार ने बताया निकाय और निगम चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो गई है। वहीं निर्वाचन आयोग ने 8 सप्ताह का समय मांगा है। सोमवार दोपहर करीब दो बजे सुनवाई के दौरान सरकार ने अदालत को बताया कि चुनाव संबंधित सभी प्रक्रिया सरकार के तरफ से पूरी कर ली गई है। चुनाव से संबंधित सभी निर्णयों की कॉपी राज्य निर्वाचन आयोग को भी दे दी गई है।