चौरीचौरा: विधायक ने करही नाव हादसे में मृतक कृष्ण कुमार चतुर्वेदी के परिवार को सौंपा ₹4 लाख का चेक
चौरी चौरा विधायक ई.सरवन निषाद ने बीते दिनों करही घाट पर नाव हादसे में गुरुवार को जयराम कोल जोगिया पहुंचकर मृतक कृष्ण कुमार चतुर्वेदी के परिजनों को चार लाख रुपए का चेक सौंपा और अन्य आर्थिक सहायता भी दिया और कहा कि घटना बेहद दुखद था बच्चे को मै वापस तो नहीं कर सकता लेकिन परिवार को आर्थिक सहायता से आगे जीवन यापन में मदद मिलेगी।