निहरी: माझास झूंगी निहरी में दुकान से खुली सिगरेट बेचने पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
Nihri, Mandi | Oct 17, 2025 बीएसएल कॉलोनी के तहत पुलिस ने खुली सिगरेट बेचने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने माझास झुंगी निहरी क्षेत्र में चाय सब्जी की दुकान की तलाशी के दौरान दुकान मालिक की दुकान से खुली सिगरेट का एक डिब्बा बरामद किया।dsp भारत भूषण ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे बताया कि दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।